हम आये है तेरे द्वार गिरजा के ललना
हम आये है तेरे द्वार गिरजा के ललना
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना,
हो देवों के सरदार,
गिरजा के ललना,
करने दीदार, दीदार, दीदार,
दीदार गिरजा के ललना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
लंबोदर, गजवदन, गजानन,
लाए खुशहाली,
महक उठे वन, उपवन, खेतन,
आई हरियाली,
अरे झूम-झूम के भगता तेरी,
करते वंदना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
तीजा रही उपवासी गौरा,
सह के कठिन क्लेश,
लगत चौथ चंदा के नाईं,
पूजे गौर गणेश,
अरे लालन बनके महाशक्ति के,
झूले झूलना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
घर-घर में तुम आए गणपति,
हो रही जय-जयकार,
यह ‘बेनाम’ खड़ा कर जोरे,
ले फूलन के हार,
अपने इस संदीप को गणपति,
दाता न भूलना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना,
हो देवों के सरदार,
गिरजा के ललना,
करने दीदार, दीदार, दीदार,
दीदार गिरजा के ललना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
गिरजा के ललना,
हो देवों के सरदार,
गिरजा के ललना,
करने दीदार, दीदार, दीदार,
दीदार गिरजा के ललना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
लंबोदर, गजवदन, गजानन,
लाए खुशहाली,
महक उठे वन, उपवन, खेतन,
आई हरियाली,
अरे झूम-झूम के भगता तेरी,
करते वंदना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
तीजा रही उपवासी गौरा,
सह के कठिन क्लेश,
लगत चौथ चंदा के नाईं,
पूजे गौर गणेश,
अरे लालन बनके महाशक्ति के,
झूले झूलना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
घर-घर में तुम आए गणपति,
हो रही जय-जयकार,
यह ‘बेनाम’ खड़ा कर जोरे,
ले फूलन के हार,
अपने इस संदीप को गणपति,
दाता न भूलना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना,
हो देवों के सरदार,
गिरजा के ललना,
करने दीदार, दीदार, दीदार,
दीदार गिरजा के ललना,
अरे दे ताली, दे ताली, नाचे रे,
सब भक्त तेरे अंगना,
हम आए हैं तेरे द्वार,
गिरजा के ललना।।
Hum Aaye Hai Tere Dwar - गणेश चतुर्थी स्पेशल - Sandeep Barman - Divya Bhajan Youtub Channel -20
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
