शिव के प्यारे गणेश काटो विघ्न कलेश

शिव के प्यारे गणेश काटो विघ्न कलेश

शिव के प्यारे गणेश,
काटो विघ्न कलेश,
मेरे अंगना पधारो,
मैं तर जाऊंगा,
इक दया की नज़र,
आप कर दो इधर,
मेरी बिगड़ी सुधारो,
मैं तर जाऊंगा।।

रिद्धि-सिद्धि के दाता,
कहे आपको,
ज्ञान-बुद्धि विधाता,
कहे आपको,
करके मूषक सवारी,
चले आइये,
मेरा नर तन संवारो,
मैं तर जाऊंगा,
शिव के प्यारे गणेश,
काटो विघ्न कलेश,
मेरे अंगना पधारो,
मैं तर जाऊंगा।।

चार मोदक के लड्डू,
चढ़ाएं तुम्हें,
सारे देवों से पहले,
मनाएं तुम्हें,
नाम सुमिरन करें,
शीश चरणन धरे,
पार भव से उतारो,
मैं तर जाऊंगा,
शिव के प्यारे गणेश,
काटो विघ्न कलेश,
मेरे अंगना पधारो,
मैं तर जाऊंगा।।

आपके दर पे जो भी,
सवाली आया,
आज तक कोई दर से,
ना खाली गया,
मैं हूँ पापी अधम,
है शरण में पदम,
गीत मेरे निहारो,
मैं तर जाऊंगा,
शिव के प्यारे गणेश,
काटो विघ्न कलेश,
मेरे अंगना पधारो,
मैं तर जाऊंगा।।

शिव के प्यारे गणेश,
काटो विघ्न कलेश,
मेरे अंगना पधारो,
मैं तर जाऊंगा,
इक दया की नज़र,
आप कर दो इधर,
मेरी बिगड़ी सुधारो,
मैं तर जाऊंगा।।


सारी दुनिया कर रही है तारीफ़ गणेश जी के इस भजन की - आपने सुना क्या ? Latest New Ganesh Bhajan 2020

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post