दया कर कन्हैया दया कर मुरारी भजन

दया कर कन्हैया दया कर मुरारी

दया कर कन्हैया,
दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

तुम्हारा मेरा प्यार,
नया तो नहीं है,
मेरे वास्ते तू तो,
दयालु वही है,
चले आओ लीले की,
करके सवारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

तुम ही मेरे अरमा,
मुरली मनोहर,
तुम ही तो मेरी,
पुरानी धरोहर,
नया रंग लाई है,
दाता की यारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

शिकंजे में तेरे,
ये जीव आ गया है,
मुझे दीनबंधु का,
पता पा गया है,
तेरी चुभ गई है,
नयन की कटारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

तुम ही तो मधुर हो,
बंसी के बजैया,
तुम ही श्याम बहादुर,
शिव के खिवैया,
सागर के दिल में है,
मिलन की खुमारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।

दया कर कन्हैया,
दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी,
तेरा दास हूं मैं तो,
बांके बिहारी।।


BANKE BIHARI MERE !! बांके बिहारी मेरे (एकादशी स्पेशल)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


दया की झलक मिलते ही मन भर आता है कन्हैया, पुराना प्यार जो नया रंग भर देता है। लीला की सवारी कर चले आओ, दीनबंधु का पता चल गया है, नयन की कटारी चुभ गई तो दास बनकर गिर पड़े हैं द्वार पर। मुरली मनोहर हो, बंसी के बजैया, शिव के खिवैया, सागर दिल में खुमारी घोल दो बस एक बार। ये समर्पण जीवन को सुंदर बना देता है, हर दम प्रेम की धुन बजती रहती है।

बांकेबिहारी के दास बनना आसान नहीं, लेकिन जब शिकंजा पकड़ में आ जाए तो दुनिया भूल जाती है। दयालु वही हो ना, अरमान हो पुरानी धरोहर, यारी नया रंग लाती है। सोचो, कितने भटकते हैं बिना सहारे, लेकिन दासत्व में ही शांति मिलती है। ये बंधन इतना मीठा है कि दिल कहता है बस यहीं रह लूँ, कन्हैया के चरणों में खोकर सब पा लिया।

Singer.. Sagar Sawariya/
Music.. Shankar Dey/
Lyrics.. Skyam Bahadur/


यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post