श्याम सांवरे खाले चूरमा एक बार आके

श्याम सांवरे खाले चूरमा एक बार आके मेरे घर

श्याम सांवरे खाले चूरमा एक बार आके मेरे घर,
बड़े प्यार ते हमने बनाया घी में जमा हां चूर कर,
भोग लगाने आजा तू कर दे बस थोड़ी सी महर,
श्याम सांवरे खाले चूरमा एक बार आके मेरे घर।

तेरे दर्श की खातिर मैं तो बाबा बड़ा उतावला हो रहा,
तेरी यादां में खो के मैं तो जन्नत के मैं सो रहा,
जब लगे तू ना आवेगा कोन्या छोड़ूं तेरी डगर,
श्याम सांवरे खा ले चूरमा एक बार आके मेरे घर।

भोला भाला भगत तेरा सु छोटी सी कृपा तू कर दे,
खाली पड़ी है झोली मेरी दया भाव ते आज भर दे,
आस लगा के बैठ्या सु पूरी कर दे पूरी मेरी कसर,
श्याम सांवरे खा ले चूरमा एक बार आके मेरे घर।

हे मेरे सांवरे बड़े प्रेम से हमने चूरमा बनाया है कृपया हमारे घर आकर उसका भोग लगा लिजिए। आपके दर्शनों के लिए हमारा मन बहुत व्याकुल है। आपकी यादों में ही हमारा जीवन मगन हो गया है। अगर आप नहीं आये तो भी हम आपका दामन कभी नहीं छोड़ेंगे। हम आपके भोले भाले भक्त हैं बस छोटी सी कृपा कर हमारी झोली भर दे। आपके दर पर आस लगाए बैठै हैं हमारी हर अधूरी आस को पूरा कर दे मेरे सांवरे। जय श्री श्याम।


Shyam Saanware Khale Churama Ak Baar Aake Mere Ghar-Shyam Kha Le Choorma | श्याम खाले चूरमा | Baba Shyam New Bhajan | Suren Namdev | Full HD Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


 
Song:  Shyam Kha Le Choorma
Singer: Suren Namdev
Lyricist: Raja Goher
Music: Folk Bande (Divyansh Anurag)
Video:  Sumit Sanwariya 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post