तेरा सुखी रहे परिवार सुहाग तेरा अमर रहे
तेरा सुखी रहे परिवार सुहाग तेरा अमर रहे
तेरा सुखी रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
माथे पे बिंदिया सर पे चुनरिया,
बिंदिया का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
मेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
गले में हरवा,
हरवा में मोती,
माला का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा सुखी रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
हाथों में कंगना,
कंगना में मोती,
मेहंदी का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
पैरों में पायल,
पायल में घुंघरू,
महावर का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
माथे पे बिंदिया सर पे चुनरिया,
बिंदिया का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
मेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
गले में हरवा,
हरवा में मोती,
माला का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा सुखी रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
हाथों में कंगना,
कंगना में मोती,
मेहंदी का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
पैरों में पायल,
पायल में घुंघरू,
महावर का रंग हो लाल,
सुहाग तेरा अमर रहे,
तेरा बना रहे परिवार,
सुहाग तेरा अमर रहे।
ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारा परिवार हमेशा सुखी और संगठित रहे। हमारा सुहाग और पति का साथ हमेशा अमर और स्थिर बना रहे। हमारा श्रृंगार जैसे बिंदिया, माला, कंगन और पायल सब सुहाग के प्रतीक के रूप में सजें रहें हैं। इन सभी चीजों का रंग लाल हो जो समर्पण, प्रेम और सुहाग का प्रतीक है। हर सुहागन स्त्री के लिए कि उसका दाम्पत्य जीवन खुशहाल और दीर्घायु हो। जय माता रानी।
Tera Sukhi Rahe Pariwar Suhaag Tera Amar Rahe-शादी स्पेशल बधाई गीत सबने दी बधाई तेरा बना रहे परिवार सुहाग तेरा अमर रहे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सुंदर भजन में एक भक्त की हृदय से निकली प्रार्थना है, जो माता रानी से परिवार की सुख-समृद्धि और सुहाग की अमरता की कामना करती है। यह भाव ऐसा है, जैसे कोई अपनी मां से अपने घर की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांग रहा हो। माथे की बिंदिया, सिर पर चुनरी, गले का हार, हाथों का कंगन, और पैरों की पायल—ये सारे श्रृंगार माता की कृपा और सुहाग की शुभता के प्रतीक हैं। लाल रंग का जिक्र उस प्रेम और मंगल की भावना को दर्शाता है, जो विवाह और परिवार की नींव है।
माता रानी शक्ति और सौभाग्य की देवी है। माता रानी से अटल सुहाग माँगने की परंपरा विशेष रूप से नवरात्रि और अन्य देवी पूजन के अवसरों विशेष रूप से महत्पूर्ण है। यमाता रानी की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय और स्थायी बना रहता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देवी माँ का सोलह श्रृंगार स्त्रीत्व, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है. जब कोई सुहागिन स्त्री माता रानी को श्रृंगार अर्पित करती है, तो उसे अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. यह परंपरा देवी के प्रति श्रद्धा और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना से जुड़ी होती है।
Song : - मेरा सुखी रहे परिवार | Mera Sukhi Rakhe Parivar
Album :- Mata Rani Bhajans
Produced By :- Mata Rani
Studio. :- Double Ess
Video Editing :- Double Ess
Album :- Mata Rani Bhajans
Produced By :- Mata Rani
Studio. :- Double Ess
Video Editing :- Double Ess
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
