अपने भगतों की करती रखवाली मातारानी भजन

अपने भगतों की करती रखवाली मातारानी भजन

 
अपने भगतों की करती रखवाली मातारानी भजन

डंका जग की महारानी का बजता, मोटी सेठानी का,
झुंझन जैसा धाम नहीं है, सब की जुबा पे नाम यही,
मां झुंझन वाली बड़ी भोली भाली, 
अपने भगतों की करती रखवाली।।

भगतों को आधार तेरा, सांचा है दरबार तेरा,
सारा ही जग जान गया, तू सतियों की सिरमोर,
ममता की भंडार है तू, जग की पालनहार है तू,
हो नहीं सकता मां, तेरे जैसा कोई और,
चंद टले, सुरज टल जाए, 
मां झुंझन वाली की महिमा ब्रह्मा विष्णु गाएं,
कहते वेद पुराण यही है, सब की जुबा पे नाम यही,
मां झुंझन वाली बड़ी भोली भाली, 
अपने भगतों की करती रखवाली।।

सौरव मधुकर सोचे क्या, भादो की तू टिकट कटवा,
चल के झुंझन धोक लगा, सारा संकट कट जाएगा,
मौका फिर से आया है, दादी ने बुलाया है,
तू समझ न पाया है, तो बाद में पछताएगा,
कर ले झुंझन की तैयारी, छोड़ के सारी दुनियादारी,
भादो अमावस के मेले की चर्चा है भाई भारी,
बनते बिगड़े काम यही है, सब की जुबा पे नाम यही,
मां झुंझन वाली बड़ी भोली भाली, 
अपने भगतों की करती रखवाली।।

 

सबका भरपूर प्यार मिल रहा है इस भजन को || Rani Sati Dadi Bhajan By Saurabh-Madhukar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Rani Sati Dadi Bhajan : Danka Jag Ki Maharani Ka Bajta Moti Sethani Ka...
Singer & Lyricist : Saurabh-Madhukar (Kolkata)
Music Label : Sur Saurabh Industries.
 
माँ झुंझन वाली की महिमा है, जो जग की महारानी के रूप में भक्तों की रखवाली करने वाली भोली भाली माता हैं। यह उनकी सच्ची ममता, सतियों की सिरमौर होने और संकटों से पार करने वाली शक्ति को उजागर करता है, जहाँ उनका धाम झुंझन जैसा अद्वितीय है और ब्रह्मा-विष्णु भी उनकी स्तुति गाते हैं। भक्तों के आधार और जगत की पालनहार के रूप में माँ का दरबार सच्चा विश्वास जगाता है। यह भक्ति का सरल भाव है—जिसमें माँ की कृपा से बने-बिगड़े काम संवर जाते हैं, और सौरभ मधुकर गायक के बुलावे से संकट कटने का आह्वान करते हैं। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post