आपको अपना बनाया अपनों से मुख मोड़कर सोंग
आपको अपना बनाया अपनों से मुख मोड़कर सोंग
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर,
आ गयी ससुराल अपने,
पापा का घर छोड़कर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
अब तलाक माँ बाप की अंगुली,
चलती रही,
अब तलाक माँ बाप की अंगुली,
चलती रही,
अब चरण सासु के पकड़े,
माँ का आँचल छोड़ कर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
अब तलक भैया से झगड़ा,
और जिद करती रही,
अब तलक भैया से झगड़ा,
और जिद करती रही,
सर झुकाये आज बैठी,
सारी जिद को छोड़कर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
अब तलक ने भाभी ने मेरे,
नाज और नखरे सही,
नखरे छोटो के उठाऊ,
आज दिल को खोलकर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
अपनों से मुख मोड़कर,
आ गयी ससुराल अपने,
पापा का घर छोड़कर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
अब तलाक माँ बाप की अंगुली,
चलती रही,
अब तलाक माँ बाप की अंगुली,
चलती रही,
अब चरण सासु के पकड़े,
माँ का आँचल छोड़ कर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
अब तलक भैया से झगड़ा,
और जिद करती रही,
अब तलक भैया से झगड़ा,
और जिद करती रही,
सर झुकाये आज बैठी,
सारी जिद को छोड़कर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
अब तलक ने भाभी ने मेरे,
नाज और नखरे सही,
नखरे छोटो के उठाऊ,
आज दिल को खोलकर,
आपको अपना बनाया,
अपनों से मुख मोड़कर।
शादी विवाह में गाएं भावुक करने बन्नी गीत😭आ गई ससुराल अपने पापा का घर छोड़कर|#banni #vivahgeet #vidai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बन्ना-बन्नी गीत उत्तर भारत के लोकप्रिय विवाह गीत हैं, खासकर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में। ये शादी-विवाह, मेहंदी और बारात के अवसरों पर महिलाएं समूह में गाती हैं, जिनमें दुल्हन (बन्नी) और दूल्हे (बन्ना) की मस्ती, रोमांस और आशीर्वाद भरी कहानियां होती हैं। जैसे "बन्नी ढूंढ रही किसी ने मेरा बन्ना देखा" या "हरियाली बन्नी का ब्याह" जैसे गीत हंसी-मजाक और स्नेह से भरे होते हैं, जो समारोहों को उत्सवपूर्ण बनाते हैं।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

