भज ले बंदे तू नाम हरि का नाम से ही तर भजन
भज ले बंदे तू नाम हरि का नाम से ही तर भजन
भज ले बंदे तू नाम हरि का,
नाम से ही तर जाएगा।।
ना धन ये तेरे साथ जाएगा,
ना तन ये तेरे साथ जाएगा,
जाएगा बस ये नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
ना कुछ है तेरा, ना कुछ है मेरा,
जो भी मिला है, वो है हरि का,
पावन जग में है नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
ना कोई रिश्ता, ना कोई नाता,
झूठा है ये सारा तमाशा,
सच्चा है बस नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
क्या तूने पाया, क्या तूने खोया,
सारी उम्र बस माया को रोया,
चल गई तुझ पे तो माया हरि की,
माया हरि की, माया हरि की।।
धन ही कमाया, तूने धन ही कमाया,
क्या तूने कभी हरि गुण गाया,
अब तो ले ले तू नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
नाम से ही तर जाएगा।।
ना धन ये तेरे साथ जाएगा,
ना तन ये तेरे साथ जाएगा,
जाएगा बस ये नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
ना कुछ है तेरा, ना कुछ है मेरा,
जो भी मिला है, वो है हरि का,
पावन जग में है नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
ना कोई रिश्ता, ना कोई नाता,
झूठा है ये सारा तमाशा,
सच्चा है बस नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
क्या तूने पाया, क्या तूने खोया,
सारी उम्र बस माया को रोया,
चल गई तुझ पे तो माया हरि की,
माया हरि की, माया हरि की।।
धन ही कमाया, तूने धन ही कमाया,
क्या तूने कभी हरि गुण गाया,
अब तो ले ले तू नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का।।
भज ले बंदे तू नाम हरि का नाम से ही तर जाएगा #kanha #haribhajan #hari #krishnabhajan #krishna
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
