भगत तुम जइयो रे जइयो रे फागुन

भगत तुम जइयो रे जइयो रे फागुन में इक बार

भगत तुम जइयो रे, जइयो रे फागुन में इक बार,
बुलावा आयेगा, आयेगा, खाटू से हर बार।
ये मोर छड़ी ले हाथों में,तेरी किस्मत खोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।

फागुन के महिने में भगतों श्याम कचहरी लगती है,
बनके हाकिम न्याय चुकाता सबकी किस्मत खुलती है,
ये धर्म तराजू पे भक्तों की, भक्ति तोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।

पिछले सारे पाप तुम्हारे ग्यारस के दिन धुल जाये,
बंद पड़े तकदीर के ताले बारस के दिल खुल जाये,
ये जहर हटा जीवन में तेरे, अमृत घोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।

हर्ष - कहे फागुन में प्यारे इतना काम तू कर लेना,
एक निशान उठा हाथों में ध्यान श्याम का धर लेना,
गर महर श्याम की मिल जाये, मस्ती में डोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।

bulawa aaya hai...khatu shyam baba bhajan by ajay nathani.

फागुन का महीना श्याम भक्तों के लिए उत्सव का समय है, जब खाटू में बाबा की कचहरी सजती है। यह भजन भक्त को बुलावा देता है कि एक बार श्याम के दरबार में जाओ, जहाँ हर पाप धुल जाता है और तकदीर के ताले खुलते हैं। मोरछड़ी हाथ में लेने वाला भक्त श्याम की जय बोलकर जीवन को मस्ती से भर लेता है।  

बाबा हाकिम बनकर भक्ति का तराजू लिए हर भक्त की किस्मत संवारते हैं। ग्यारस और बारस के दिन उनकी कृपा जहर को अमृत में बदल देती है। यह भजन सिखाता है कि श्याम का एक निशान और सच्चा ध्यान जीवन को सुख-शांति से भर देता है। बस फागुन में उनके दर पर चले जाओ, और श्याम की महर हर दुख को मस्ती में डुबो देगी।  

जय श्री श्याम।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post