भगत तुम जइयो रे जइयो रे फागुन में इक बार लिरिक्स Bhagat Tum Jaiyo Re Fagun Me Ek Baar Khatu Shyam Ji Bhajan
भगत तुम जइयो रे, जइयो रे फागुन में इक बार,
बुलावा आयेगा, आयेगा, खाटू से हर बार।
ये मोर छड़ी ले हाथों में,तेरी किस्मत खोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।
ये मोर छड़ी ले हाथों में,तेरी किस्मत खोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।
फागुन के महिने में भगतों श्याम कचहरी लगती है,
बनके हाकिम न्याय चुकाता सबकी किस्मत खुलती है,
ये धर्म तराजू पे भक्तों की, भक्ति तोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।
पिछले सारे पाप तुम्हारे ग्यारस के दिन धुल जाये,
बंद पड़े तकदीर के ताले बारस के दिल खुल जाये,
ये जहर हटा जीवन में तेरे, अमृत घोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।
हर्ष - कहे फागुन में प्यारे इतना काम तू कर लेना,
एक निशान उठा हाथों में ध्यान श्याम का धर लेना,
गर महर श्याम की मिल जाये, मस्ती में डोलेगा,
तू श्याम धणी की जय,जीवन भर बोलेगा।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्याम अगर तू मेरा मीत है लिरिक्स Shyam Agar Tu Mera Meet Hai Rishta Lyrics
- सेठ कहे तुझे सेठ सांवरा दीन कहें तुझे दीनानाथ लिरिक्स Seth Kahe Tujhe Seth Sanvra Deen Kahe Lyrics
- अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है लिरिक्स Apne Dil Ka Darwaja Hum Khol Ke Sote Hain Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |