मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफान भजन
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
आने ही वाला है तेरा, खाटू वाला श्याम।
इधर तूफान आता है, उधर तेरा श्याम आता है
अगर तकलीफ में हो भक्त, कन्हैया जान जाता है
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
चाहे तूफान कैसा हो, तुम्हें वो छू नहीं सकता
भगत का बाल भी बाँका, कभी भी हो नहीं सकता
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
तुम्हारी लाज जायेगी, तो इनकी शान जायेगी
बड़ा कमजोर साथी है, ये दुनियां जान जायेगी
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
इधर तूफान जायेगा, उधर तेरा श्याम जायेगा
मगर ‘बनवारी’ उसको तू, नहीं पहचान पायेगा
जब देखेगा वो, तेरे चेहरे पे मुस्कान
उसके बाद ही जायेगा, तेरा खाटू वाला श्याम,
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
आने ही वाला है तेरा, खाटू वाला श्याम।
इधर तूफान आता है, उधर तेरा श्याम आता है
अगर तकलीफ में हो भक्त, कन्हैया जान जाता है
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
चाहे तूफान कैसा हो, तुम्हें वो छू नहीं सकता
भगत का बाल भी बाँका, कभी भी हो नहीं सकता
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
तुम्हारी लाज जायेगी, तो इनकी शान जायेगी
बड़ा कमजोर साथी है, ये दुनियां जान जायेगी
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
इधर तूफान जायेगा, उधर तेरा श्याम जायेगा
मगर ‘बनवारी’ उसको तू, नहीं पहचान पायेगा
जब देखेगा वो, तेरे चेहरे पे मुस्कान
उसके बाद ही जायेगा, तेरा खाटू वाला श्याम,
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
- जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा Jab Bhi Awaj Lagayega
- मुझको जो कुछ मिला तेरे दर से मिला Mujhko Jo Kuch Mila
- मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे Mere Sanware Ro Ro Pukaru
- सुपणा में दिख्यो जी म्हारो श्याम धणी Supana Me Dikhyo Ji
- फागणिये का रंग चढ़ा Fagan Ka Rang Chadha
- मेला फागण दा खाटू चल भगतां Mela Fagan Da Chal Bhagata
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |