मत घबरा नादान क्या कर लेगा भजन

मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफान भजन

मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।
आने ही वाला है तेरा, खाटू वाला श्याम।

इधर तूफान आता है, उधर तेरा श्याम आता है
अगर तकलीफ में हो भक्त, कन्हैया जान जाता है
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।

चाहे तूफान कैसा हो, तुम्हें वो छू नहीं सकता
भगत का बाल भी बाँका, कभी भी हो नहीं सकता
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।

तुम्हारी लाज जायेगी, तो इनकी शान जायेगी
बड़ा कमजोर साथी है, ये दुनियां जान जायेगी
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।

इधर तूफान जायेगा, उधर तेरा श्याम जायेगा
मगर ‘बनवारी’ उसको तू, नहीं पहचान पायेगा
जब देखेगा वो, तेरे चेहरे पे मुस्कान
उसके बाद ही जायेगा, तेरा खाटू वाला श्याम,
मत घबरा नादान, क्या कर लेगा तूफान।

Latest bhajan !! Mat ghabra nadan kya karlega tufan !! मत घबरा नादान क्या करलेगा तूफान
 

खाटू वाले श्याम की कृपा इतनी अपार है कि कोई तूफान उनके भक्त का बाल भी बाँका नहीं कर सकता। यह भजन उस अटूट विश्वास की बात करता है, जो भक्त को हर संकट में थाम लेता है। जब तूफान की आँधी आती है, श्याम उसी पल भक्त की पुकार सुनकर चले आते हैं। उनकी शरण में आया भक्त कभी हार नहीं मानता, क्योंकि श्याम उसकी लाज बचाने को अपनी शान से बंधे हैं। 

दुनिया का साथ कमजोर हो सकता है, पर श्याम का साथ अडिग है। वे तब तक भक्त के पास रहते हैं, जब तक उसके चेहरे पर मुस्कान नहीं लौट आती। यह भक्ति हमें सिखाती है कि चाहे कितना भी बड़ा संकट हो, श्याम का नाम और विश्वास उसे पल में उड़ा देता है। बस मन से पुकारो, और खाटू वाला श्याम हर तूफान को शांत कर देगा।  
Video Name :- Mat ghabra nadan kya karlega tufan
Singer Name :-Mridul Krishna Shastri 

जय श्री श्याम।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post