वो रामसेवक है बजरंगबली जिसे देखके सबकी विपदा टली, सोने की लंका पल में जली, जिसे देखत कलियां खिल जाती हैं, पर्वत ले आए वो बली, वो रामसेवक है बजरंगबली।
राम प्रभु का दास निराला, किस्मत का बंद खोले ताला, अंजना मां ने इनको पाला,
सूरज को भी मुंह में डाला, सारी खुशियां चरणों से पाके, दानवों की ये तोड़े नली, वो रामसेवक है बजरंगबली।
मेहंदीपुर में धाम तुम्हारा, भूत पिशाच को तुमने मारा, सवामणी का भोग लगाऊं, श्रद्धा से तेरा दर्शन पावूं, मनमोहन सूरत फिर भागी हैं, जपता नाम वो गली गली, वो रामसेवक है बजरंगबली।
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
लक्ष्मण जी के प्राण बचाए, संकट मोचन फिर कहलाये, देवी देव बल बल जायें, सब को तेरा मुखड़ा भाये, तेरा नितिन गाये गुणगान बाबा, गगन ने लिख दी ये कली, वो रामसेवक है बजरंगबली।
बजरंगबली भगवान राम के सबसे प्रिय भक्त और सेवक हैं। वे शक्ति, भक्ति और समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण हैं। हनुमान जी ने रामायण में भगवान राम की सहायता की और सीता माता की खोज से लेकर लंका विजय तक अनेक वीरतापूर्ण कार्य किए। वे अपने निःस्वार्थ प्रेम और अटूट भक्ति के लिए जाने जाते हैं। जब भी भगवान राम का नाम लिया जाता है तब हनुमान जी की भक्ति का स्मरण किया जाता है। वे भक्तों की हर समस्या का समाधान करते हैं और उन्हें शक्ति व साहस प्रदान करते हैं। हनुमान जी को राम भक्त हनुमान भी कहा जाता है। उनकी भक्ति और सेवा भाव हमें सच्ची श्रद्धा और निष्ठा का मार्ग दिखाते हैं।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।