सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे, राम ताहि विधि रहिये,
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहिं प्यारे, राम तेरे साथ में,
विधि का विधान, जान हानि लाभ सहिये,
किया अभिमान, तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वही, जो श्री रामजी को भायेगा,
फल आशा त्याग, शुभ कर्म करते रहिये,
ज़िन्दगी की डोर सौंप, हाथ दीनानाथ के .
महलों मे राखे, चाहे झोंपड़ी मे वास दे .
धन्यवाद, निर्विवाद, राम राम कहिये .
आशा एक रामजी से, दूजी आशा छोड़ दे .
नाता एक रामजी से, दूजे नाते तोड़ दे .
साधु संग, राम रंग, अंग अंग रंगिये .
काम रस त्याग, प्यारे राम रस पगिये .
सीता राम सीता राम सीताराम कहिये .
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये ..
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहिं प्यारे, राम तेरे साथ में,
विधि का विधान, जान हानि लाभ सहिये,
किया अभिमान, तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वही, जो श्री रामजी को भायेगा,
फल आशा त्याग, शुभ कर्म करते रहिये,
ज़िन्दगी की डोर सौंप, हाथ दीनानाथ के .
महलों मे राखे, चाहे झोंपड़ी मे वास दे .
धन्यवाद, निर्विवाद, राम राम कहिये .
आशा एक रामजी से, दूजी आशा छोड़ दे .
नाता एक रामजी से, दूजे नाते तोड़ दे .
साधु संग, राम रंग, अंग अंग रंगिये .
काम रस त्याग, प्यारे राम रस पगिये .
सीता राम सीता राम सीताराम कहिये .
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये ..
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- धुला लो पांव राघव जी भजन लिरिक्स Dhula Lo Panv Raghav Ji Lyrics
- तू श्रीराम श्रीराम बोल मना लिरिक्स Tu Shri Ram Shri Ram Bol Lyrics
- अगर राघव के चरणों में जगह थोड़ी सी मिल जाए लिरिक्स Agar Raghav Ke Charano Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |