कजरारे तेरे नैन भजन लिरिक्स

कजरारे तेरे नैन भजन लिरिक्स Kajrare Tere Nain

 
कजरारे तेरे नैन भजन लिरिक्स Kajrare Tere Nain Lyrics

मेरे दिल को चुराये जायें,
कजरारे तेरे नैन,
कजरारे तेरे नैन
मतवाले तेरे नैन,
मेरे होश उड़ाये जायें,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन
मतवाले तेरे नैन।

तेरे नैनों का मनमोहन छाया नशा है,
देखे तुझे जो वो होता फ़िदा है,
मेरा दिल धड़काये जाये,
तेरे कजरारे नैन,
मेरे होश उड़ाये जायें,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन
मतवाले तेरे नैन।

तेरी अखियों का मोहन जादू बड़ा है,
तेरे मिलन को ये दिल जिद पे अड़ा है,
मेरे होश उड़ाये जाये तेरे कजरारे नैन,
तेरे कजरारे नैन,
मेरे होश उड़ाये जायें,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन
मतवाले तेरे नैन।

तेरे नैनों से मन मोहन बहे रस की धार है,
मिल जाये कृपा जिसे वो होता मालामाल है,
पागल सा बनाये जाये कजरारे तेरे नैन,
तेरे कजरारे नैन,
मेरे होश उड़ाये जायें,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन
मतवाले तेरे नैन।

तेरे नैनो की तीखी कजरे की धार है,
देखे तुझे जो दिल बैठा हार है,
मेरे दिल में समाये जाये,
तेरे कजरारे नैन,
मेरे होश उड़ाये जायें,
तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन
मतवाले तेरे नैन।
 

Kajrare Tere Nain || Latest Shyam Bhajan || कजरारे तेरे नैन || Pradeep ( BABLU ) || Saawariya

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post