जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना
जब तक साँसे चलेंगी मुझको दर पे बुलाना
तू ही है बस सहारा मेरा,तुझसे ही है गुज़ारा मेरा,
दिल का मेरे है अरमां यही,
छूटे न बस ये द्वारा तेरा,
जब तक साँसे चलेंगी,
मुझको दर पे बुलाना,
भूलो को तुम भूलो मेरी,
मुझे ना भूलाना...।
मेरा मुझमें तो कुछ भी नही,
जो भी है तेरी सौग़ात है,
मेरी आँखो में है जो नमी,
तेरी कृपा की बरसात है,
जब भी कभी मैं भटकूँ
मुझको राहा दिखाना,
भूलो को तुम भूलो मेरी,
मुझे ना भूलाना...।
तेरे उपकार कितने कहूँ,
उनको ना मैं चुका पाऊँगा,
माँ की ममता और बाबुल सा प्यार,
तेरा कैसे भूला पाऊँगा,
मुझसे निभे ना चाहे,
पर तुम मुझे निभाना,
भूलो को तुम भूलो मेरी,
मुझे ना भूलाना...।
दर जो छुटा तुम्हारा प्रभु,
होगा कैसे गुजारा प्रभु,
सोनू कोई ना अपनायेगा,
तुमने गर जो बिसारा प्रभु,
तुझ बिन पड़े जो जीना,
वो दिन नही दिखाना,
भूलो को तुम भूलो मेरी,
मुझे ना भूलाना...।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Jab Tak Saanse Chalengi Mujhe na bhulana Vasundhara Sharma latest Khatu Shyam Bhajan Krishna Bhajan