बनाके दासी बसा लो मुझे बरसाने में भजन
बनाके दासी बसा लो मुझे बरसाने में,
हे राधे तुम बिन कौन मेरा इस जमाने में,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
मैं आपसे इतना चाहूं कि आपको चाहूँ,
करूँ तम्मना किसी ओर की तो मर जाऊँ,
तमाम उम्र कटे आपको रिझाने में,
हे राधे तुम बिन कौन मेरा इस जमाने में,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
मेरी जुबां पर नाम हर पल आपका ही रहे,
तुम्हारी याद में तड़पकर मेरे नैना बहे,
सुकून मिलता रहे राधे राधे गाने में,
हे राधे तुम बिन कौन मेरा इस जमाने में,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
मेरी नज़र को बस तुम्हारा ही नजारा मिले,
तुम्हारे द्वार के टुकड़ों से मेरा गुज़ारा चले,
रमण हमेशा करो दिल के आशियाने में,
हे राधे तुम बिन कौन मेरा इस जमाने में,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
कृपा करो, कृपा करो, राधा रानी कृपा करो,
कृपा करो, कृपा करो, राधा रानी कृपा करो,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
मैं आपसे इतना चाहूं कि आपको चाहूँ,
करूँ तम्मना किसी ओर की तो मर जाऊँ,
तमाम उम्र कटे आपको रिझाने में,
हे राधे तुम बिन कौन मेरा इस जमाने में,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
मेरी जुबां पर नाम हर पल आपका ही रहे,
तुम्हारी याद में तड़पकर मेरे नैना बहे,
सुकून मिलता रहे राधे राधे गाने में,
हे राधे तुम बिन कौन मेरा इस जमाने में,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
मेरी नज़र को बस तुम्हारा ही नजारा मिले,
तुम्हारे द्वार के टुकड़ों से मेरा गुज़ारा चले,
रमण हमेशा करो दिल के आशियाने में,
हे राधे तुम बिन कौन मेरा इस जमाने में,
बना के दासी बसा लो मुझे बरसाने में।
कृपा करो, कृपा करो, राधा रानी कृपा करो,
कृपा करो, कृपा करो, राधा रानी कृपा करो,
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन (Radha Rani Bhajan)
Banake Dasi Basalo Barsane Mein || Album- Radha Raman Sarkar || Superhit Devotional Song
Banaake Daasi Basa Lo Mujhe Barasaane Mein,
He Raadhe Tum Bin Kaun Mera Is Jamaane Mein,
Bana Ke Daasi Basa Lo Mujhe Barasaane Mein.
Album- Radha Raman Sarkar
Song- Kanha Ka Janam Din
Singer: Manish Sharma & Pankaj Sharma
CopyRight- Chandrika Music
यह भजन भी देखिये
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan Tangs : Album- Radha Raman Sarkar
Song- Kanha Ka Janam Din
Singer: Manish Sharma & Pankaj Sharma
CopyRight- Chandrika Music
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
