कितनी परीक्षा लोगे बाबा तू मेरा मैं तेरा हूँ भजन
कितनी परीक्षा लोगे बाबा तू मेरा मैं तेरा हूँ भजन
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ,
हाथ पकड़ लो अब तो आकर,
मैं कष्टों ने घेरा हूँ।।
नहीं लायक मैं तेरे साँवरे,
बस तेरा विश्वास है,
तू हारे का एक सहारा,
बाबा तुझसे आस है,
दूर करो यह श्याम अँधेरा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
तेरे बिना कहो किसे सुनाऊँ,
दिल की पीड़ा बाबा,
देख ले आकर अपने भगत को,
खबर नहीं मंज़िल की बाबा,
मुझे दिखा दो राह सवेरा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
बड़ी कतारें हैं दुखों की,
सुख का कहीं ना नाम है,
और किसी को ना जानूँ मैं,
तू ही मेरा श्याम है,
कर लिया इंतज़ार बहुत सा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
मत लो कठिन परीक्षा मेरी,
मैं बालक नादान हूँ,
कहे ‘भूलन’ बस तेरा आसरा,
दुनिया से अनजान हूँ,
काट हरि चौरासी फेरा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ,
हाथ पकड़ लो अब तो आकर,
मैं कष्टों ने घेरा हूँ।।
तू मेरा, मैं तेरा हूँ,
हाथ पकड़ लो अब तो आकर,
मैं कष्टों ने घेरा हूँ।।
नहीं लायक मैं तेरे साँवरे,
बस तेरा विश्वास है,
तू हारे का एक सहारा,
बाबा तुझसे आस है,
दूर करो यह श्याम अँधेरा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
तेरे बिना कहो किसे सुनाऊँ,
दिल की पीड़ा बाबा,
देख ले आकर अपने भगत को,
खबर नहीं मंज़िल की बाबा,
मुझे दिखा दो राह सवेरा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
बड़ी कतारें हैं दुखों की,
सुख का कहीं ना नाम है,
और किसी को ना जानूँ मैं,
तू ही मेरा श्याम है,
कर लिया इंतज़ार बहुत सा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
मत लो कठिन परीक्षा मेरी,
मैं बालक नादान हूँ,
कहे ‘भूलन’ बस तेरा आसरा,
दुनिया से अनजान हूँ,
काट हरि चौरासी फेरा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ।।
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ,
हाथ पकड़ लो अब तो आकर,
मैं कष्टों ने घेरा हूँ।।
Latest Khatu Shyam Bhajan 2026 | Kitni Pariksha Loge Baba | Harish Magan | Jiya HMS Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
🎤 Singer: Harish Magan
🎼 Music: Kuldeep Deepak
✍️ Lyrics: Bhulan Tyagi
🎥 Video By: Rahul Mehra
🎬 Editing: Jiya Creation
📺 Label: Jiya HMS Music
🎼 Music: Kuldeep Deepak
✍️ Lyrics: Bhulan Tyagi
🎥 Video By: Rahul Mehra
🎬 Editing: Jiya Creation
📺 Label: Jiya HMS Music
- खाटू की गलियों से मेरे श्याम की गलियों
- खबर मेरी रखते हैं मेरे बाबा भजन
- श्याम सांवरे खाले चूरमा एक बार भजन
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
