तेरी मुरली में वो जादू है कृष्णा भजन
तेरी मुरली में वो जादू है कृष्णा भजन
तेरी मुरली में वो जादू है,
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
तेरी बांस की मुरली तो,
रिझाती हम सब भक्तों को,
दीवाना ये कर जाती है,
सब में प्यार ही प्यार जगाए...
तू तो एक तरंग डाले,
जी उठे मरने वाले,
तेरे दर्शन के मतवाले,
दिल में जीने की आस बढ़ाए,
चल पड़ते हैं तेरे पास कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है,
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
श्याम तेरे भगत दीवाने हैं,
तेरे सब चाहने वाले हैं,
तेरे बिन जीवन सूना है,
इस जीवन की प्यास बुझा दे...
तू जो सच्चा जानी है,
तुझसे आस पुरानी है,
मेरे जीवन की नैया को,
पल में भव से पार लगा दे,
मिलना तुमसे मुश्किल ही सही,
मिलने को मचल जाता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है,
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
जब से तुझको देखा है,
‘संजू घनश्याम’ दिवाना है,
दीवाना दिल ये कहता है,
मेरी खुशियों का तू है खजाना,
जगा के प्यार तू हर दिल में...
कर दे कमी सभी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
‘निरंजन’ करती है ये दीवाना,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल जाता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है,
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
तेरी बांस की मुरली तो,
रिझाती हम सब भक्तों को,
दीवाना ये कर जाती है,
सब में प्यार ही प्यार जगाए...
तू तो एक तरंग डाले,
जी उठे मरने वाले,
तेरे दर्शन के मतवाले,
दिल में जीने की आस बढ़ाए,
चल पड़ते हैं तेरे पास कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है,
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
श्याम तेरे भगत दीवाने हैं,
तेरे सब चाहने वाले हैं,
तेरे बिन जीवन सूना है,
इस जीवन की प्यास बुझा दे...
तू जो सच्चा जानी है,
तुझसे आस पुरानी है,
मेरे जीवन की नैया को,
पल में भव से पार लगा दे,
मिलना तुमसे मुश्किल ही सही,
मिलने को मचल जाता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है,
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
जब से तुझको देखा है,
‘संजू घनश्याम’ दिवाना है,
दीवाना दिल ये कहता है,
मेरी खुशियों का तू है खजाना,
जगा के प्यार तू हर दिल में...
कर दे कमी सभी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
‘निरंजन’ करती है ये दीवाना,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल जाता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है,
बिन डोर खिंचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरी मुरली में वो जादू है...
Teri Murli Mein Woh Jaadu Hai | Shyam Bhajan | by Sanju Ghanshyam (Jaipuriya)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
