जाने क्या जादू भरा हुआ भगवान तुम्हारी गीता में

जाने क्या जादू भरा हुआ भगवान तुम्हारी गीता में


जाने क्या जादू भरा हुआ,
भगवान तुम्हारी गीता में,
मन चमन हमारा हरा हुआ,
घनश्याम तुम्हारी गीता में,
जाने क्या जादू भरा हुआ…

गीता ग्रंथों से न्यारी है,
श्रुति, जुगति, अनुभवकारी है,
गीता ग्रंथों से न्यारी है,
श्रुति, जुगति, अनुभवकारी है,
युग-युग का अनुभव जुड़ा हुआ,
घनश्याम तुम्हारी गीता में,
जाने क्या जादू भरा हुआ…

जब शोक, मोह से घिर जाते,
तब गीता वचन हृदय लाते,
जब शोक, मोह से घिर जाते,
तब गीता वचन हृदय लाते,
कल्याण खजाना भरा हुआ,
श्री कृष्ण तुम्हारी गीता में,
जाने क्या जादू भरा हुआ…

गीता संतो का जीवन है,
गंगा के समान अति पावन है,
शरणागति अमृत भरा हुआ,
भगवान तुम्हारी गीता में,
विज्ञान, ज्ञान, रस भरा हुआ,
श्री कृष्ण तुम्हारी गीता में,
हरी प्रेम लबालब भरा हुआ,
घनश्याम तुम्हारी गीता में,
जाने क्या जादू भरा हुआ…


जाने क्या जादू भरा हुआ भगवान तुम्हारी गीता में | Jaane Kya Jaadu Bhara Hua Bhagwan Tumhari Gita Mein

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post