करूणा भरे कृपा भरे मेरे बांके बिहारी सरकार
करूणा भरे कृपा भरे मेरे बांके बिहारी सरकार
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
जय मंजुल कुंजीन कुंजन की,
रस कुंज विचित्र समाज की जय जय,
यमुना तट बंसीवट की,
गिरिजेश्वर की गिरिराज की जय जय,
ब्रज गोपियन गोप कुमारन की,
विपिणेश्वर के सुख साज़ की जय जय,
ब्रज के सब संतन की,
ब्रज मंडल की ब्रज राज की जय जय,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
रंग प्रेम भरा बरसा करके,
बरसों की वियोग व्यथा हर ले,
मन मेरा मयूर सा नाच उठे,
कुछ भावना भाव नया भर दे,
कुछ भावना भाव नया भर दे,
जलती इस छाती की ज्वाला मिटे,
अपना पद कंज ज़रा धर दे,
हँस दे हँस दे, द्रिग फिर अगर,
नट नागर नेक कृपा कर दे,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
नहीं चित्र लिखा, न चरित्र सुना,
वह सुंदर श्याम को जाने ही क्या,
मन में है बसा मन मोहन जो,
वो ठान किसी पर ठाने ही क्या,
जिस बंदर ने ईमली ही चखी,
वो स्वाद सुधा पहचाने ही क्या,
जिसने हरी प्रेम किया ही नहीं,
वह प्रेम की आह को जाने ही क्या,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
जय मंजुल कुंजीन कुंजन की,
रस कुंज विचित्र समाज की जय जय,
यमुना तट बंसीवट की,
गिरिजेश्वर की गिरिराज की जय जय,
ब्रज गोपियन गोप कुमारन की,
विपिणेश्वर के सुख साज़ की जय जय,
ब्रज के सब संतन की,
ब्रज मंडल की ब्रज राज की जय जय,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
रंग प्रेम भरा बरसा करके,
बरसों की वियोग व्यथा हर ले,
मन मेरा मयूर सा नाच उठे,
कुछ भावना भाव नया भर दे,
कुछ भावना भाव नया भर दे,
जलती इस छाती की ज्वाला मिटे,
अपना पद कंज ज़रा धर दे,
हँस दे हँस दे, द्रिग फिर अगर,
नट नागर नेक कृपा कर दे,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
नहीं चित्र लिखा, न चरित्र सुना,
वह सुंदर श्याम को जाने ही क्या,
मन में है बसा मन मोहन जो,
वो ठान किसी पर ठाने ही क्या,
जिस बंदर ने ईमली ही चखी,
वो स्वाद सुधा पहचाने ही क्या,
जिसने हरी प्रेम किया ही नहीं,
वह प्रेम की आह को जाने ही क्या,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
करूणा भरे कृपा भरे,
मेरे बांके बिहारी सरकार…
करुणा भरे कृपा भरे मेरे बांके बिहारी सरकार ~ Baba Chitra Vichitra Ji Maharaj ~ Skylark Infotainment
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
