देखते रह जाओगे देखते रह जाओगे लिरिक्स
देखते रह जाओगे देखते रह जाओगे
आओगे कुटिया में मेरी कुटिया में ही रह जाओगे
श्याम तेरा मंदिर संगमरमर का
की घर मेरा है सस्ते पत्थर का
हर पत्थर में प्यार समाया कहाँ पे दिल को लगाओगे
देखते रह जाओगे देखते रह जाओगे
श्याम तेरा लकड़ी का दरवाजा
हमारे घर है दिल का दरवाज़ा
उससे निकल जाओगे लेकिन इससे निकल नहीं पाओगे
देखते रह जाओगे देखते रह जाओगे
श्याम तेरा चांदी का सिंघासन
यहाँ पे मेरी पलकों का है आसन
इक चाँदी का इक नयनों का कहाँ पे डेरा जमाओगे
देखते रह जाओगे देखते रह जाओगे
श्याम तेरा गाँव का पानी खारा
यहाँ पे बनवारी असुंवन धारा
एक कुवें का एक अखियन का किससे चरण धुलवाओगे
देखते रह जाओगे देखते रह जाओगे
यह भजन एक भक्त की श्याम जी से प्रार्थना है। भक्त कहता है कि वह श्याम जी के प्रेम में पागल है और वह श्याम जी के बिना नहीं रह सकता। वह श्याम जी से कहता है कि वह उसकी कुटिया में आ जाए और हमेशा के लिए उसके साथ रह जाए।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं