हमने तो जब जब दर्शन माँगा साफ इंकार मिला
हमने तो जब जब दर्शन माँगा,
साफ इंकार मिला,
जाने वो भगत थे कैसे,
जिनको खुद श्री श्याम मिला,
हमने तो जब जब दर्शन माँगा,
साफ इंकार मिला।
किसको भक्ति कहते हैं,
प्रभू आकर के बता जाओ,
गीता वाला वादा प्रभुजी,
आकरके निभा जाओ,
जब जब तेरे द्वार पे आया,
बंद ये द्वार मिला,
हमने तो जब जब दर्शन माँगा,
साफ इंकार मिला।
नांव पड़ी है मझधार में बाबा,
अब तो निभा जाओ,
दिन के बंधू करुणा के सिंधु,
पार लगा जाओ,
रावण जैसे पापी को भी,
स्वर्ग का द्वार मिला,
हमने तो जब जब दर्शन माँगा,
साफ इंकार मिला।
अधम भीलनी बन बैरागन,
घर से निकल पड़ी,
वन वन ढूंढे घर घर ढूंढे,
देखे राह खड़ी,
राम नाम के रटने से उसे,
मुक्ति का द्वार मिला,
हमने तो जब जब दर्शन माँगा,
साफ इंकार मिला।
हमने तो जब जब दर्शन माँगा,
साफ इंकार मिला,
जाने वो भगत थे कैसे,
जिनको खुद श्री श्याम मिला,
हमने तो जब जब दर्शन माँगा,
साफ इंकार मिला।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
krishana bhajan lyrics Hindi