है जनम दिन सांवरे का दिल बधाई दे रहा
है जनम दिन सांवरे का दिल बधाई दे रहा,
खाटू नगरी सज रही है जैसे दुल्हन हो सजी,
घर घर में बाबा के नाम की खुशियों की ताली बजी,
बाँट लो मिल कर ये खुशियां दिल बधाई दे रहा,
है जनम दिन सांवरे का दिल बधाई दे रहा,
पलना झूले श्याम बाबा माँ जुलाये हर घडी,
होती हर पल प्रेम वर्षा जब घुमाये मोर छड़ी,
नजर उतरो श्याम तेरी दिल बधाई दे रहा,
है जनम दिन सांवरे का दिल बधाई दे रहा,
बांटने दुनिया बधाई आई तेरे दवार पे,
तन मन धन सब तुझपे अर्पण तेरे इक दीदार पे,
पलके खोलो श्याम बाबा दिल विदाई दे रहा,
है जनम दिन सांवरे का दिल बधाई दे रहा,
सांवरे से नजर मिली है मेरा दिल सुध खो रहा माया,
माया से अभ मोहन रीजे तेरा दीवाना हो रहा,
सोहनी ख़ुशी से रो रहा है दिल बधाई दे रहा,
है जनम दिन सांवरे का दिल बधाई दे रहा,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं