मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना

मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना

सदियों से तेरा हूँ, दीवाना,
ये जनम जनम का फेरा है,
इक बार तो तू, कह दे मुझसे,
तू मेरा है, तू मेरा है।

मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझें रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना।
मेरा सांवरा सलौना घनश्याम,

मुझे इसका गम नहीं है,
यह दुनियां रूठ जाए,
मुझे इसका गम नहीं है,
यह दुनिया रुठ जाए,
मेरी जिंदगी के मालिक,
कहीं तुम ना रूठ जाना,
मुझें रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना।
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना।

तेरी बंदगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरी बन्दगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी,
मेरी जिंदगी फ़साना,
मुझें रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना।
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना।

दुनियां की ठोकरों से,
आया मैं तेरे द्वारे,
दुनिया की ठोकरों से,
आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन,
अब और ना सताना,
मुझें रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना।
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना।

तेरी सांवरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन,
कर के कोई बहाना,
मुझें रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना।
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना।

मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझें रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Singer/गायक : पूज्य चित्र विचित्र महाराज


मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना | World Famous Bhajan | Mujhe Raas Aa Gaya Hai | @Vraj Bhav
 
आपने भजन " मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना | World Famous Bhajan | Mujhe Raas Aa Gaya Hai | @Vraj Bhav " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Sadiyon Se Tera Hun, Divana,
Ye Janam Janam Ka Phera Hai,
Ik Bar To Tu, Kah De Mujhase,
Tu Mera Hai, Tu Mera Hai.
Next Post Previous Post