जय श्री श्याम बाबा खाटू वाले बाबा भजन

जय श्री श्याम बाबा खाटू वाले बाबा

 
जय श्री श्याम बाबा खाटू वाले बाबा लिरिक्स Jay Shri Shyam Baba Lyrics

जय श्री श्याम बाबा,
जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा,
जय श्री श्याम,
शरण तुम्हारी आये हैं,
श्रद्धा के फूल चढ़ाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

हाथ जोड़ कर मांगू मैं वरदान,
कभी ना भूलू बाबा तेरा नाम,
आते रहे दरबार में डूबे रहे तेरे प्यार में,
शरण तुम्हारी आये हैं,
श्रद्धा के फूल चढ़ाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

करके किरपा हम को अपना लेना,
दास समज सेवा में लगा लेना,
सेवा करे दिल से तेरी पूजा करे मन से तेरी,
शरण तुम्हारी आये हैं,
श्रद्धा के फूल चढ़ाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

दीन दयालु अज़ब तेरा संसार,
कठिन बहुत है करना इसको पार,
इंसान की बोली लगी,
अब तू बता वो क्या करे,
शरण तुम्हारी आये हैं,
श्रद्धा के फूल चढ़ाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम।

नंदू सुन ले श्याम मेरी फ़रियाद,
रहे हमेशा दुनिया मेरी आबाद,
तुम्हे सौंप कर निश्चिंत हूँ,
तुम रागी और मैं गीत हूँ,
शरण तुम्हारी आये हैं,
श्रद्धा के फूल चढ़ाये है,
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम। 
 

 यह भजन भी बहुत सुंदर है। यह भजन खाटू श्याम जी के भक्तों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह भजन खाटू श्याम जी के प्रति भक्तों की भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है। भजन के पहले छंद में, भक्त खाटू श्याम जी का जयकारा लगाता है और उनकी शरण में आने की बात कहता है। वह खाटू श्याम जी के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति व्यक्त करता है।
 
You May Also Like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post