कलयुग में साँचा बाबा का नाम है लिरिक्स Kalyug Me Sancha Baba Ka Naam hai Lyrics
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है,
पल भर में ये करता भक्तो का काम है,
इस की महिमा न्यारी है कलयुग अवतारी,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है....
रहमत से इसकी गुजरा चलता है
परिवार मेरा ख़ुशी से पलता है,
किरपा करता है श्याम झोली भरता है श्याम,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है...
आखो से आंसू ये देख नहीं पाता,
प्रेमी को अपने ये सीने से लगता,
सिर पे रखता है हाथ हर पल रहता है साथ,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है.....
इसकी शरण में जो हार कर है आया,
बेटा समज कर मेरा श्याम अपनाया,
सोनी को अपनाया जब शरण तेरी आया,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है......
पल भर में ये करता भक्तो का काम है,
इस की महिमा न्यारी है कलयुग अवतारी,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है....
रहमत से इसकी गुजरा चलता है
परिवार मेरा ख़ुशी से पलता है,
किरपा करता है श्याम झोली भरता है श्याम,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है...
आखो से आंसू ये देख नहीं पाता,
प्रेमी को अपने ये सीने से लगता,
सिर पे रखता है हाथ हर पल रहता है साथ,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है.....
इसकी शरण में जो हार कर है आया,
बेटा समज कर मेरा श्याम अपनाया,
सोनी को अपनाया जब शरण तेरी आया,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है......
यह भजन खाटू श्याम जी के भक्तों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह भजन खाटू श्याम जी की महिमा और उनके भक्तों के प्रति उनकी दया और करुणा को दर्शाता है।