श्याम तेरे भजनो में, मस्ती की खजाना है बस उसको ही मिलता हे,जो तेरा दीवाना है श्याम तेरे भजनों में, मस्ती की ख़जाना है।
जब तेरा भजन होता,कुछ याद नहीं रहता, प्रेमी तेरे झूमते हे,बड़ा प्यारा समां बंधता ये मस्ती उसे मिलती,जो तेरा दीवाना है श्याम तेरे भजनों में, मस्ती की ख़जाना है।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ना तन की सुध रहती,ना मन की सुध रहती बस श्याम मिलन की ही,एक लगन लगी रहती तेरा दरस उसे मिलता,जो तेरा दीवाना है श्याम तेरे भजनों में, मस्ती की ख़जाना है।
देख छवि तेरी मन गद गद होता है सांवरिया ऐसा लगे,जैसे अमृत बरसता है तेरा प्यार उसे मिलता जो तेरा दीवाना है श्याम तेरे भजनों में, मस्ती की ख़जाना है।