प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम लिरिक्स

प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम लिरिक्स Prem Se Bhavo Se Se Toul Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanju Sharma

प्रेम से भावों से,
कन्हैया तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा,
ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से,
कन्हैया तौल देंगे हम।

बड़े ही चाव से हमने,
हमारा घर सजाया है,
तेरे आने की खुशियो में,
तेरा कीर्तन कराया है,
तेरे भजनो में मिश्री सी,
कन्हैया घोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से,
कन्हैया तौल देंगे हम।

तेरी प्यारी सी चितवन को,
कन्हैया हम भी देखेंगे,
तेरे इन पावन चरणों से,
लिपटकर हम भी देखेंगे,
छुपी है दिल में जो बाते,
वो तुझसे बोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से,
कन्हैया तौल देंगे हम।

तेरे इस हर्ष की आशा,
कन्हैया तोड़ ना देना,
बड़ी उम्मीद लाया हूँ,
यूँ वापस मोड़ ना देना,
तू आजा प्यार का तोहफा,
बड़ा अनमोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से,
कन्हैया तौल देंगे हम।

प्रेम से भावों से,
कन्हैया तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा,
ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से,
कन्हैया तौल देंगे हम।

 यह भी देखें You May Also Like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें