प्रेम से भावों से, कन्हैया तोल देंगे हम, तेरे स्वागत में दरवाजा, ये दिल का खोल देंगे हम, प्रेम से भावों से, कन्हैया तौल देंगे हम।
बड़े ही चाव से हमने,
हमारा घर सजाया है, तेरे आने की खुशियो में, तेरा कीर्तन कराया है, तेरे भजनो में मिश्री सी, कन्हैया घोल देंगे हम, प्रेम से भावों से, कन्हैया तौल देंगे हम।
तेरी प्यारी सी चितवन को,
krishana bhajan lyrics Hindi
कन्हैया हम भी देखेंगे, तेरे इन पावन चरणों से, लिपटकर हम भी देखेंगे, छुपी है दिल में जो बाते, वो तुझसे बोल देंगे हम, प्रेम से भावों से, कन्हैया तौल देंगे हम।
तेरे इस हर्ष की आशा,
कन्हैया तोड़ ना देना, बड़ी उम्मीद लाया हूँ, यूँ वापस मोड़ ना देना, तू आजा प्यार का तोहफा, बड़ा अनमोल देंगे हम, प्रेम से भावों से, कन्हैया तौल देंगे हम।
प्रेम से भावों से, कन्हैया तोल देंगे हम, तेरे स्वागत में दरवाजा, ये दिल का खोल देंगे हम, प्रेम से भावों से, कन्हैया तौल देंगे हम।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।