खाटू वाले बाबा श्याम आज थाने भजन

खाटू वाले बाबा श्याम आज थाने आनो पड़ोगो भजन

खाटू वाले बाबा श्याम आज थाने आनो पड़ो गो,
भगता पुकारे थारा नाम दर्श दिखाना पड़ोगो.
खाटू वाले बाबा श्याम आज थाने आनो पड़ोगो,

दूर दूर रह के भगता ने कह सताओ,
भूल माहरी बाबा जी किवे तो बताओ,
चुप क्यों बैठा हो बाबा श्याम आज तो बतानो पड़ो गो,
खाटू वाले बाबा श्याम आज थाने आनो पड़ोगो,

रूस्या हो तो बाबा थाने मैं मनावा
रोज रोज नया नया भजन मैं सुनावा,
एहो दयालु बाबा श्याम
इब तो माहने जानो पड़ो गो,
खाटू वाले बाबा श्याम आज थाने आनो पड़ोगो,

दूर को न बाबा ये हमारी नगरियां
खाटू से आवन की सीधी डिग्रियां,
बेगा सा आहो जी माहरा गांव,
आज थाने आनो पड़ो गो,
खाटू वाले बाबा श्याम आज थाने आनो पड़ो गो,

हे तो बाबा माहने खाटू भुलाओ के तो
लीले चढ़ के कृष्णा मंदिर में आओ,
अर्जी गुजारे हरी राम दर्श दिखानो पड़ोगो,
भक्ता पुकारो तेरो नाम दर्श दिखानो पड़ोगो,
 
Next Post Previous Post