श्याम जाने जिगर तूने पहली नज़र

श्याम जाने जिगर तू ने पहली नजर भजन

श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नज़र,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।
दिल तो घायल हुआ,
मैं भी पागल हुआ,
वो अदाए दिखाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नज़र,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।


दिल भी जोरो से मेरा धड़कने लगा,
तेरे दीदार पे साँस थमती गई,
आँख तेरी लड़ी यूँ मेरी आँख से,
आँख तेरी लड़ी यूँ मेरी आँख से,
देखकर ये लड़ाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नज़र,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।

मेरी किस्मत के तारे चमकने लगे,
ज़िन्दगी में बहारो की महफ़िल सजी,
तेरा शुकराना करके तेरे सामने,
तेरा शुकराना करके तेरे सामने,
मैने गर्दन झुकाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नज़र,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।

है करम ये तेरा की शरण में तेरी,
आ गया सांवरे दास ‘चौखानी’ भी,
‘राम’ को भी निगाहों से तूने प्रभु,
‘राम’ को भी निगाहों से तूने प्रभु,
ऐसी मस्ती पिलाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नज़र,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।

श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नज़र,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया।
दिल तो घायल हुआ,
मैं भी पागल हुआ,
वो अदाए दिखाई,
मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर,
तूने पहली नज़र,
जब नजर से मिलाई,
मजा आ गया। 

नज़र जब नज़र से मिलायी मज़ा आ गया श्याम जाने जिगर । Shyam Jaane Jigar । Ramkumar Lakkha

Shyaam Jaane Jigar Too Ne Pahalee Najar,
Jab Najar Se Milaee Maja Aa Gaya,
Dil To Gayal Hua Main Bhee Paagal Hua,
Vo Ada Hai Dikhaee Maja Aa Gaya,

Song: Shyam Jane Jigar
Singer: Ramkumar Lakkha
Album: Maine Shyam Ko Maalik Bana Liya
Category: Shyam Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

श्याम की एक नजर ही मन को मोह लेती है, जैसे पहली बारिश धरती को भिगो दे। उनकी आँखों से मिली नजर दिल को घायल कर देती है, पर यह घाव नहीं, मस्ती का समंदर है। वह नजर ऐसी है कि साँस थम जाए, दिल धड़कने लगे, और जीवन में बहारें खिल उठें। जैसे तारे अचानक चमकने लगें, वैसे ही श्याम की कृपा से किस्मत रंग बदल देती है। उनके सामने सिर झुकाने में, उनकी शरण में आने में जो आनंद है, वह अनमोल है। यह प्रेम और भक्ति का ऐसा रस है, जो भक्त को दीवाना बना देता है, और हर पल उनके दीदार में डूबकर जीने की वजह देता है। श्याम की यह मस्ती मन को सदा उनके रंग में रंग देती है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post