गुजारिश है आओ ये दर है सांवरे का
गुजारिश है आओ ये दर है सांवरे का
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
जिसने भी मेरे श्याम को,
दिल से मना लिया,
उसको सलोने श्याम ने,
अपना बना लिया,
वो दुखी रहे नहीं,
जो इनका है दीवाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
कीर्तन भजन की महफ़िलें,
मिलती नसीब से,
जी भर के प्यारे श्याम को,
देखें क़रीब से,
किस पे कब कृपा करे,
ना इनका है ठिकाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
अपने ही सुख की चाह में,
फिरता फिरे जहां,
पूंजी ये श्याम नाम की,
पाएगा फिर कहां,
साथ जाएगा नहीं,
दुनिया का ख़ज़ाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
तुमको बुला रहा कोई,
महसूस तो करो,
संजू हमारे साथ में,
कुछ दूर तो चलो,
रास्ता तो तय करो,
जो मंज़िल को है पाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
जिसने भी मेरे श्याम को,
दिल से मना लिया,
उसको सलोने श्याम ने,
अपना बना लिया,
वो दुखी रहे नहीं,
जो इनका है दीवाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
कीर्तन भजन की महफ़िलें,
मिलती नसीब से,
जी भर के प्यारे श्याम को,
देखें क़रीब से,
किस पे कब कृपा करे,
ना इनका है ठिकाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
अपने ही सुख की चाह में,
फिरता फिरे जहां,
पूंजी ये श्याम नाम की,
पाएगा फिर कहां,
साथ जाएगा नहीं,
दुनिया का ख़ज़ाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
तुमको बुला रहा कोई,
महसूस तो करो,
संजू हमारे साथ में,
कुछ दूर तो चलो,
रास्ता तो तय करो,
जो मंज़िल को है पाना,
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
गुज़ारिश है आओ,
ये दर है सांवरे का,
यहां सबको आना है,
यहां सबको आना है।।
OFFICIAL VIDEO | गुज़ारिश है आओ By Ravi Beriwal | Guzarish Hai Aao| New Shyam Bhajan | Sci
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
