श्याम दीवाना हो गया कृष्णा भजन

श्याम दीवाना हो गया कृष्णा भजन

खाटू गया जब पहली बार,
इतना मिला मुझे श्याम का प्यार,
चिंता मिट गई सारी यार,
भूलूं ना इसका उपकार,
श्याम दीवाना हो गया,
मैं तो श्याम दीवाना हो गया।।

दर पे भक्तों की भीड़ बड़ी,
बाबा की मुझ पर नज़र पड़ी,
मुझे अपने पास बुलाकर के,
सिर पे लहराई मोरछड़ी,
और किसी की क्या दरकार,
साथ मेरे जब लखदातार,
श्याम दीवाना हो गया,
मैं तो श्याम दीवाना हो गया।।

बाबा का कोई जवाब नहीं,
कब क्या दे कोई हिसाब नहीं,
अपने भक्तों की सांवरिया,
कभी खोने देता आब नहीं,
श्याम का सच्चा है दरबार,
करता हर सपना साकार,
श्याम दीवाना हो गया,
मैं तो श्याम दीवाना हो गया।।

जो श्याम शरण में आता है,
वो कभी नहीं दुख पाता है,
जिस पर कृपा हो बाबा की,
जीवन भर मौज उड़ाता है,
भीमसैन की सुनी पुकार,
छोड़ूं ना कभी तेरा द्वार,
श्याम दीवाना हो गया,
मैं तो श्याम दीवाना हो गया।।

खाटू गया जब पहली बार,
इतना मिला मुझे श्याम का प्यार,
चिंता मिट गई सारी यार,
भूलूं ना इसका उपकार,
श्याम दीवाना हो गया,
मैं तो श्याम दीवाना हो गया।।


श्याम दीवाना हो गया मैं | Khatu Shyam Bhajan | Shyam Deewana Ho Gaya by Abhinav Aeran FULL HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post