गोपाल, तेरी सेवा हमसे बनी रे, नंदलाल, तेरी पूजा हमसे बनी रे, हम से ना बनी, कान्हा, हमसे बनी रे, हम से ना बनी, लल्ला, हमसे बनी रे। गोपाल, तेरी सेवा हमसे बनी रे...
कहाँ से लाऊँ माखन, कहाँ से लाऊँ मेवा, कहाँ से लाऊँ मटकी, मैं छाज भरी रे। गोपाल, तेरी सेवा हमसे बनी रे...
कहाँ से लाऊँ ललिता, कहाँ से लाऊँ विशाखा, कहाँ से लाऊँ कान्हा, मैं राधा प्यारी रे। गोपाल, तेरी सेवा हमसे बनी रे...
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
कहाँ से लाऊँ गोकुल, कहाँ से लाऊँ मथुरा, कहाँ से लाऊँ कान्हा, मैं कुंज गली रे। गोपाल, तेरी सेवा हमसे बनी रे...
Gopal Teri Sewa Hamse Na Bani Re - Prem Prakash Dubey | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।