आया आया जन्म दिन हे श्याम का भजन
आया आया जन्म दिन हे श्याम का भजन
ग्यारश की रात आई ,मस्ती भी साथ लाई, लेके पैगाम आई है जो
मिलकर सब दो बधाई, खुशियां अपार छाई , भक्तों ने धूम मचाई है।
आया आया 2
आया आया जन्म दिन हे श्याम का 2
दीवाने हम दीवाने तेरे दर आ गए हैं
देने दिल से दुआएं,तेरा गुण गा रहे हैं
ओर कुछ दे न सकता , तुम्हे अपनी बताने
मिस्री मेवे का केक, भोग तुमको चढने
ऐसा उपहार लाया,भावों का हार लाया,भक्तों ने प्यार लाया हैं
सारा संसार आया, करने दीदार आया, सबपे धमाल छाया है
चंग ताशे नगाड़े ,तेरे दर पे बजे है
दुनिया के चांद तारे, तेरे दर पे सजे है
जयपुरिया बागा पगड़ी, कानों में कुण्डल सोहे
हाथों में मोर छड़ी है जो सबके मन को मोहे
कार्तिक महीना आया, सबके मन को हरसाय, लाया ये शुभ दिन लाया है
हर्षोल्लास छाया , मन में उमंग आया,ऐसा दातार पाया है
आज दर पे बाबा नाचेंगे गायेंगे
खाटू की गलियों में धूम मचाएगे
आपके भजनों पे सबको झुमाएंगे
जन्म उत्सव को श्याम संग मनाएंगे
जो तेरे दर पे आया, आया बहार आया किस्मत जगाने आया है
आया विशाल आया , बाबा की कृपा पाया सबको बताने आया है
मिलकर सब दो बधाई, खुशियां अपार छाई , भक्तों ने धूम मचाई है।
आया आया 2
आया आया जन्म दिन हे श्याम का 2
दीवाने हम दीवाने तेरे दर आ गए हैं
देने दिल से दुआएं,तेरा गुण गा रहे हैं
ओर कुछ दे न सकता , तुम्हे अपनी बताने
मिस्री मेवे का केक, भोग तुमको चढने
ऐसा उपहार लाया,भावों का हार लाया,भक्तों ने प्यार लाया हैं
सारा संसार आया, करने दीदार आया, सबपे धमाल छाया है
चंग ताशे नगाड़े ,तेरे दर पे बजे है
दुनिया के चांद तारे, तेरे दर पे सजे है
जयपुरिया बागा पगड़ी, कानों में कुण्डल सोहे
हाथों में मोर छड़ी है जो सबके मन को मोहे
कार्तिक महीना आया, सबके मन को हरसाय, लाया ये शुभ दिन लाया है
हर्षोल्लास छाया , मन में उमंग आया,ऐसा दातार पाया है
आज दर पे बाबा नाचेंगे गायेंगे
खाटू की गलियों में धूम मचाएगे
आपके भजनों पे सबको झुमाएंगे
जन्म उत्सव को श्याम संग मनाएंगे
जो तेरे दर पे आया, आया बहार आया किस्मत जगाने आया है
आया विशाल आया , बाबा की कृपा पाया सबको बताने आया है
श्री श्याम जन्म उत्सव। Shree Shyam Janm Utsav।Vishal Gupta। । New release 2025। #DJ
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

