
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
मेरी बात पे साँवरे,
करो ज़रा तुम गौर,
किसको दुख जाकर कहें,
नटवर नंद किशोर।
सुनो हे साँवरिया सरकार,
तुम बिन विपदा कौन हरेगा,
सोलह कलाओं के अवतार,
सुनो हे साँवरिया सरकार।
फैली है कैसी महामारी,
संकट में है दुनिया सारी,
मुरली मधुर सुना दो आकर,
सुन लो करुण पुकार,
सुनो हे साँवरिया सरकार।
तेरे दरस को नैना तरसे,
सावन-भादों, तीज ज्यों बरसे,
समय आ गया कैसा हो गया,
मंदिर के बंद द्वार,
सुनो हे साँवरिया सरकार।
चमत्कार ऐसा दिखला दो,
दुःख-संकट सब दूर भगा दो,
भीमसेन की इतनी विनती,
कर लेना स्वीकार,
सुनो हे साँवरिया सरकार।
![]() |
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |