अब तो निभायाँ सरेगी मीरा बाई पदावली

अब तो निभायाँ सरेगी मीरा बाई पदावली

अब तो निभायाँ सरेगी
अब तो निभायाँ सरेगी, बांह गहेकी लाज।।टेक।।
समरथ सरण तुम्हारी सइयां, सरब सुधारण काज॥
भवसागर संसार अपरबल, जामें तुम हो झयाज। निरधारां आधार जगत गुरु तुम बिन होय अकाज॥
जुग जुग भीर हरी भगतन की, दीनी मोच्छ समाज।
मीरां सरण गही चरणन की, लाज रखो महाराज॥

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post