प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना भजन

Prem Ka Dhaga Tumse Bandha Ye Tute Na Bhajan Lyrics

प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
चाहे सब रूठें मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रुठै, मेरे बाबा तू रूठे ना।

ना धन दौलत ना ही शोहरत,
और ना कोई खजाना,
दिल ये चाहे लगा रहे बस,
दर पे आना जाना,
तार जुड़े जो दर से अब वो टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रुठै, मेरे बाबा तू रूठे ना।

मोह के बंधन छूट गए सब,
जब से जुड़ा हूँ तुमसे,
अब तो मिलता है हर गम भी,
मुस्कुरा के मुझसे,
थामे रहना हाथ कभी ये छूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रुठै, मेरे बाबा तू रूठे ना।

समझ के मुझको अपना तूने,
पकड़ी मेरी कलाई,
हर रस्ता आसान हुआ फिर,
बना जो तू हमराही,
जीवन पथ पे साथ तुम्हारा छूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रुठै, मेरे बाबा तू रूठे ना।

सोनू को बस यही शिकायत,
तुमसे यही गिला है,
इतनी देर से क्यों मेरे बाबा,
ये दरबार मिला है
अब ये सिलसिला जन्मोजन्म तक टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रुठै, मेरे बाबा तू रूठे ना।

प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post