श्याम मुझे बेहिसाब प्यार करो लिरिक्स
मेरे हज़ूर मुझे बेहिसाब प्यार करो,
गरीब दिल का कन्हैया ज़रा दिल का ख़याल करो,
मेरे हज़ूर मुझे बेहिसाब प्यार करो,
तुम्हारे प्यार का प्यासा ये दिल हमारा है,
मेरी टूटी हुई नैया का तू किनारा है,
मुरीद मैं तेरा मुझपे दया निसार करो,
मेरे हज़ूर मुझे बेहिसाब प्यार करो,
हज़ारो दोष हैं जिनका कोई हिसाब नहीं,
बिखरता पन्ना हूँ मैं तो कोई किताब नहीं,
मुझे समेट कर भगवान मेरा उद्धार करो,
मेरे हज़ूर मुझे बेहिसाब प्यार करो,
मेरे हदीब क्या तुमने भी रिश्ता तोड़ दिया,
बहकती आग में नंदू अकेला छोड़ दिया,
तुम अपने प्यार की मुझपे प्रभु फुहार करो,
मेरे हज़ूर मुझे बेहिसाब प्यार करो,
यह भजन खाटू श्याम जी की भक्ति में लिखा गया है। भक्त श्याम जी से अपने प्यार की अभिव्यक्ति करते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें बेहिसाब प्यार करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं