एक दफा खाटू में आकर देख ले लिरिक्स

एक दफा खाटू में आकर देख ले लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

एक दफा खाटू में आकर देख ले,
श्याम बाबा के दर पे सिर झुका के देख ले,
एक दफा खाटू में आकर देख ले,

बेपनाहो को पन्हा दे तू भी किस्मत अजमा के देखले,
श्याम के दर पे सिर झुका के देख ले,
एक दफा खाटू में आकर देख ले,

झोलियाँ खाली सभी भर जाए गी,
अपना तू दामन फेला के देखले,
श्याम के दर पे सिर झुका के देख ले,
एक दफा खाटू में आकर देख ले,

तू अगर मजबूर है वो आये गये,
हारी हुई बाजी तुह्जे जितवाए गये,
दिल से तू इनको रिजा के देख ले,
बाबा के दर पे सिर झुका के देख ले,
एक दफा खाटू में आकर देख ले,


यह भजन खाटू श्याम जी की भक्ति में लिखा गया है। भक्त श्याम जी के दरबार में आने और उनके सामने सिर झुकाने का आग्रह करते हैं। वे कहते हैं कि श्याम जी की कृपा से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post