मेरा श्याम बसा मेरे दिल में भजन
मेरा श्याम बसा मेरे दिल में
धड़कन बनकर यह धड़कता है
परछाईं जैसे संग चले
मेरा श्याम सदा संग रहता है
लागी मेरी लगन....... लगी मेरी लगन
बाबा से है लगन........ लागी मेरी लगन
मेरा श्याम से ऐसा रिश्ता है
जैसे दीपक और बाती का
मेरा श्याम कृपालु भक्तों पर
रहमत की छटा बरसाता है
कुछ और ना मांगू श्याम प्रभु
बस तेरा साया साथ रहे
मैं तुझसे लिपटकर रोता हूं
जब जब तू प्रेम लूट आता है
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं
तुमसे ही मेरा जीवन है
सोनी ने जब जब नाम लिया
मेरा बाबा हाथ बढ़ाता है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi