उसके भगतो की गड्डी पूरी एक सौ चालीस पे चले लिरिक्स Khatu Ke Darbar Lyrics

उसके भगतो की गड्डी पूरी एक सौ चालीस पे चले लिरिक्स Khatu Ke Darbar Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

खाटू जी दरबार गया मैं अजब नजारा देखा,
सोना चाँदी के मंदिर में बाबा बैठा देखा,
जो भी आया दर पे उसकी कर दी बल्ले बल्ले,
उसके भगतो की गड्डी पूरी एक सौ चालीस पे चले,

अलग नज़ारे करके देखो,सब की झोली भरता,
जिसको अपना कहते बाबा उसके आगे आगे चलता,
तुम भी करलो दर्शन कही रह ना जाना इकले,
उसके भगतो की गड्डी पूरी एक सौ चालीस पे चले,

नोटबांधि हुई थी बारी टेंशन में थे सारे,
खाटू जाने वाले प्रेमी मस्त मस्त थे सारे,
श्याम प्रभु ने करके किरपा भर दिए सबके गल्ले,
उसके भगतो की गड्डी पूरी एक सौ चालीस पे चले,

मौज मनवाये रोज मनवाए जो भी खाटू जी को जावे,
भजनो में हो वो मस्त मस्त खाटू का हो जावे.
इसके रंग में रंग के देखो हम तो होंगे झल्ले,
उसके भगतो की गड्डी पूरी एक सौ चालीस पे चले,

 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें