आजा बालाजी हनुमान तने तेरे भगत

आजा बालाजी हनुमान तने तेरे भगत बुलावे से

आजा बाला जी हनुमान,
तन्ने तेरे भगत बुलावे सै।

कलयुग अपना जोर जमावे,
आलस ने मानव चावे,
हो रहा खुदगरजी इंसान
तन्ने तेरे भगत भुलावे सै,
आजा बाला जी हनुमान,
तन्ने तेरे भगत बुलावे सै।

ऐसा टाइम आ गया गन्दा,
मोह माया में फस गया बंदा,
ना रहा भक्ति में ध्यान
तन्ने तेरे भगत भुलावे सै,
आजा बाला जी हनुमान,
तन्ने तेरे भगत बुलावे सै।

धर्म कर्म का बोल नहीं सै,
झूठी और बेईमान सही से,
जिनकी ऊंची होर रही शान
तन्ने तेरे भगत भुलावे सै,
आजा बाला जी हनुमान,
तन्ने तेरे भगत बुलावे सै।

कह दी कर्मवीर ने सारी,
मरघट ऊचा जा बलकारी,
काटे शुभम के कष्ट सारे,
तन्ने तेरे भगत भुलावे सै,
आजा बाला जी हनुमान,
तन्ने तेरे भगत बुलावे सै।
 
 
हनुमान जी का जन्म एक वानर राजा के घर हुआ था। उनके पिता का नाम केसरी और उनकी माता का नाम अंजना था। हनुमान जी अपने बचपन से ही एक शक्तिशाली और बुद्धिमान बालक थे। उन्होंने भगवान राम से भक्ति की और उनके सबसे वफादार भक्त बन गए। हनुमान जी ने अपने जीवन में कई साहसिक कार्य किए हैं। उन्होंने भगवान राम की मदद से रावण की लंका को जला दिया। उन्होंने लंका की कैद से सीता को बचाया। उन्होंने भगवान राम के लिए कई अन्य कार्य भी किए।
Next Post Previous Post