चरणों में बैठे हनुमान
चरणों में बैठे हनुमान,
ओ राम जी के मंदिर में,
राम जी के मंदिर में,
रघु वर के मंदिर में,
चरणों में बैठे हनुमान,
ओ राम जी के मंदिर में
श्री राम के आँख के तारे,
माँ अंजनी के लाल दुलारे,
देते सभी को वरदान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों में बैठे हनुमान,
ओ राम जी के मंदिर में
लंका जाये सिया सुधि लाये,
अभिमान का मान घटाये,
देते सभी को सम्मान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों में बैठे हनुमान,
ओ राम जी के मंदिर में
तेज ध्यान धरो बलबीरा,
संकट मोचन अति रण वीरा,
करते तुम्हारा ध्यान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों में बैठे हनुमान,
ओ राम जी के मंदिर में
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi