भोग करमा सा हो, त्याग मीरा सा हो, विरह में जो बहते रहे, आंसू राधा के हो, ऐसा कर के देखो, पीछे पीछे डोलेगा, सच्ची हो अरदास अगर तो, पलके खोलेगा, बाबा बोलेगा, बाबा बोलेगा।
सुदामा के जैसा, भरोसा कर ले जो, द्रोपती के जैसा, समर्पण करले जो, नरसी के जैसा जो, प्रेम तराजू में तोले गा, सच्ची हो अरदास अगर तो, पलके खोलेगा, बाबा बोलेगा, बाबा बोलेगा।
लगन रसखान की हो, सांवरियां मिल जायेगा, भाव विदुरानी के हो, छिलके भी खा जायेगा श्याम कहे जो प्रेम भाव में, खुद को डुबो लेगा, सच्ची हो अरदास अगर तो, पलके खोलेगा, बाबा बोलेगा, बाबा बोलेगा।