बड़े बली महान बली वीरवर बली लिरिक्स
बड़े बली महान बली वीरवर बली
बड़े बली महान बली वीरवर बली,बड़े बली महान बली वीरवर बली,
डंका तुम्हारे नाम का बजता गली गली।
बली बली बली बली, ऐ बसुर अंग बली,
सदा तुम्हारी जय हो बजरंगबली,
भगवान रामचंद्र की भक्ति तुम्हे मिली,
दुश्मन की तोड़ देते हो गिन गिन के तुम नली,
रणभूमि में जिस वक़्त गदा आपकी चली,
रावण के दल में मच गयी उस वक़्त खलबली-,
सुनकर दहाड़ मेरे बजरंग वीर की,
आकाश डौल उठा और ये जमी हिली।
बड़े बली महान बली वीरवर बली,
बड़े बली महान बली वीरवर बली,
डंका तुम्हारे नाम का बजता गली गली।
ताकत तुम्हारी दुनिया में, सचमुच है बेमिशाल,
सूरज को निगल डाले तुम अंजनी के लाल,
आँखे मिलाये तुमसे भला किसकी है मज़ाल,
भर्ता तुम्हारे नाम को सुनकरके स्वयं काल,
जहां भी चरण धर दिए तुमने जलाल में,
वो धस गया जा करके फ़ौरन पाताल में,
लंका जलाके तुमने पल भर में राख की,
रावण के दिल के फिर को मुरझा गयी गली।
बड़े बली महान बली वीरवर बली,
बड़े बली महान बली वीरवर बली,
डंका तुम्हारे नाम का बजता गली गली।
पर्वत को जो उखाड़े वो, बजरंग आप हैं,
राहू को पछारे वो बजरंग आप हैं,
लंका को जो उझाड़े वो बजरंग आप है,
झंडा विजय का गाड़े वो बजरंग आप है,
संजीवन को लाये पर्वत उखाड़ कर,
भक्ति का दिए परिचय सीने को फाड़ कर,
दुष्टों की कोई चाल कभी जिनपे ना चली,
चर्चा है जिनका शर्मा घर-घर, गली गली।
बड़े बली महान बली वीरवर बली,
बड़े बली महान बली वीरवर बली,
डंका तुम्हारे नाम का बजता गली गली।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सालासर वाला माँ अंजनी का लाला Salasar Wala Ma Anjani Ka Lala
- जय हो बजरंग बली भजन Jay Ho Bajrang Bali Bhajan
- अंजनी का लाला रे भक्तोँ का रखवाला Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala
Bade Bali Mahan Bali [Full Song] Garje Ran Mein Pawan Kumar