जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है, नजरो में है तेरा नजारा तेरा रुतबा भी कुछ कम नहीं है जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ||
आँख वालों ने है तुमको देखा कान वालों ने तुमको सुना है तेरा जलवा उसी ने है देखा जिनकी आँखों पे परदा नहीं है जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ||
हम तो रहते है साँझ सवेरे
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
तेरे हाथों में चौरासी के फेरे मुझे एक सहारा है तेरा मेरा दूजा सहारा नहीं है जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है ||
तुझपे तो भी लुटाये अपनी हस्ती लोग कहते है उसको दीवाना
हमको एक डर है तुम्हारा हम ज़माने से डरते नहीं है जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है ||
जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है नजरों में है तेरा नजारा तेरा रुतबा भी कुछ कम नहीं है जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है ||