राम गुण गा लो जी बाबा का दरस जो पाना लिरिक्स
राम गुण गा लो जी,
बाबा का दरस जो पाना,
और जीवन को सफल बनाना,
राम गुण गा लो जी,
बाबा प्रशन हो जाते राम गुण गाने से,
बिगड़े काम बन जाते राम गुण गाने से,
बाबा शिव शंकर अवतारी,
और भगतो के हो हित कारी,
राम गुण गा लो जी,
गुण गाया हनुमत प्यारे,
हृदय में बसाया था,
सीना फाड़ के दरसन राम,
सिया का करवाया था,
हो राम चन्द्र के प्यारे सिया,
मात के हो तुम हो दुलारे,
राम गुण गा लो जी,
तुलसी दास को दरसन,
राम प्रभु का कराया था,
विश्ड़े सिया राम को,
तूने बाबा मिलाया था,
किये सभी राम के काम,
और नही किया अभिमान,
राम गुण गा लो जी,
अजर अमर होने का,
वर भी पाया था,
संकट में दिया था साथ,
राम मन भाया था,
ओ भगतो के रखवाले,
काज सब राम चन्द्र के सवारे,
राम गुण गा लो जी ||
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi