रख भरोसा श्याम धणी का काम तेरे ये आएगा

रख भरोसा श्याम धणी का काम तेरे ये आएगा

रख भरोसा श्याम धणी का,
काम तेरे ये आएगा,
मतलब का बेदर्द जमाना,
काम तेरे क्या आएगा,

दुःख के दिन में क्या घबराना,
सुख के दिन भी आयेगे,
श्याम शरण में आजा बन्दे,
भाग्य तेरे जग जाएंगे,
कल की चिंता छोड़ भजन कर,
काम तेरा पट जाएगा,
मतलब का बेदर्द जमाना,
काम तेरे क्या आएगा।

जिन्हें भरोसा जग वालो पर,
चिंता वही करते हैं,
देख भरोसा रख कर इन पर,
चिंता खुद ये हरते है,
सौंप दे पहरेदारी प्रभु को,
चैन बहुत पाएगा,
मतलब का बेदर्द जमाना,
काम तेरे क्या आएगा।

सेठो का तो सेठ सांवरा,
राजाओ का राजा है,
इनसे रोशन ये जग सारा,
इनसे गाजा बाजा है,
दास सुरेश श्याम गुण गाले,
बैठा मौज उडाये जा,
मतलब का बेदर्द जमाना,
काम तेरे क्या आएगा।

रख भरोसा श्याम धणी का,
काम तेरे ये आएगा,
मतलब का बेदर्द जमाना,
काम तेरे क्या आएगा,


Next Post Previous Post