दुनिया में डंका बाज रहा लिरिक्स

दुनिया में डंका बाज रहा लिरिक्स Duniya Me Danka Baaj Raha  Khatu Shyam Ji Bhajan

दुनिया में डंका बाज रहा,
मेरे श्याम तेरी जैकारो से,
मेरे श्याम तेरी जैकारो से,
तेरे भक्तो की गुंजारो से,
दुनिया में डंका बाज रहा,
मेरे श्याम तेरी जैकारो से।

बिन मांगे सब कुछ मिलता है,
मेरे सांवरियां सरकार से,
दुनिया से फिर क्यों मांगू मैं,
क्या लेना मुझे संसार से,
मैं तो झूम झूम के नाचु रे,
मेरी यारी हो गई श्याम से,
दुनिया में डंका बाज रहा,
मेरे श्याम तेरी जैकारो से।

जो हार के दुनिया दारी से,
श्री श्याम शरण में आते हैं,
मेरे श्याम लगाते उनको,
गले फिर कभी न वो घबराते हैं,
मेरी बाहे थामी श्याम ने है,
मुझे डरने की क्या बात है,
दुनिया में डंका बाज रहा,
मेरे श्याम तेरी जैकारो से।

जैसी भी तेरी मर्जी हो,
मैं तेरी रजा में राजी श्याम,
शुभी की इतनी विनती है मेरी,
हर दम संग में रहना श्याम,
शुभी पे रखना अपनी दया,
राही भी तेरा सवाली है,
दुनिया में डंका बाज रहा,
मेरे श्याम तेरी जैकारो से। 
 

Related Post
Next Post Previous Post