हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है लिरिक्स

हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है लिरिक्स

बाबा की ही किरपा से चल जाता गुज़ारा है,
हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है,
बाबा की ही कृपा से चल जाता गुजारा है।

बाबा का दिया खाते बाबा के ही गुण गाते,
बाबा के दम पे हम तूफानों से लड़ जाते,
करते हैं बस उतना जो श्याम इशारा है,
हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है,
बाबा की ही कृपा से चल जाता गुजारा है।

बिन बोले सुन लेता ये भाव सभी मन के,
चुटकी में हर लेता दुःख दर्द ये जीवन के,
आवाज़ लगाने से पहले ही पधारा है,
हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है,
बाबा की ही कृपा से चल जाता गुजारा है।

बाबा की चाकरी ही करना है धर्म मेरा,
तेरे दर की सेवा मिली हुआ जन्म सफल मेरा,
खाटू के आगे फीका हर नज़ारा है,
हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है,
बाबा की ही कृपा से चल जाता गुजारा है।

मैं किसी और का भला क्यों खुद पे लूँ अहसान,
मोहित होगा बाबा तो होगा मेरा भी नाम,
जीवन हो भंवर अगर तो बाबा ही किनारा है,
हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है,
बाबा की ही कृपा से चल जाता गुजारा है।

बाबा की ही किरपा से चल जाता गुज़ारा है,
हम श्याम प्रेमी हैं सौभाग्य हमारा है,
बाबा की ही कृपा से चल जाता गुजारा है। 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post