मेरा बाबा दौड़ा आता है श्याम

मेरा बाबा दौड़ा आता है श्याम लिरिक्स

 
मेरा बाबा दौड़ा आता है श्याम लिरिक्स Mera Baba Doda Aata Hai Lyrics, Krishna Bhajan

जब जब भक्त पड़े मुश्किल में
श्याम नहीं है रुकता
मेरा बाबा दौड़ा आता है
लीले पे चढ़ आता है
मेरा बाबा दौड़ा आता है।

जब भी नैया इन लहरों में
डगमग डगमग डोले
श्याम संभाले इस नैया को
ना खाए हिचकोले
चाहे आँधी तूफा आए
पार नैया वो लगाता,
मेरा बाबा दौंड़ा आता है
लीले पे चढ़ आता है
मेरा बाबा दौड़ा आता है।

खाली झोली लेकर तेरे
दर पे जो भी आता
अपना सेठ है खाटू वाला
झोलिया सबकी भरता
चाहे माँगो या ना माँगो
वो तो समझ ही जाता
मेरा बाबा दौंड़ा आता है
लीले पे चढ़ आता है
मेरा बाबा दौड़ा आता है।

हाथ बढ़ाया जिन भक्तों ने
उसका साथ ना छोड़ा
संग संग उसके चला ये बाबा
मुँह कभी ना मोड़ा
अनिल आनंद शरण तेरी
बाबा कृपा बरसाता
मेरा बाबा दौंड़ा आता है
लीले पे चढ़ आता है
मेरा बाबा दौड़ा आता है।

जब जब भक्त पड़े मुश्किल में,
श्याम नहीं है रुकता,
मेरा बाबा दौड़ा आता है,
लीले पे चढ़ आता है,
मेरा बाबा दौड़ा आता है।
जब जब भक्त पड़े मुश्किल में
श्याम नहीं है रुकता
मेरा बाबा दौड़ा आता है
लीले पे चढ़ आता है
मेरा बाबा दौड़ा आता है।


मेरा बाबा दौड़ा आता है | खाटू श्याम भजन | by Anand Sharma | Mera Baba Dauda Aata Hai | Audio

यह भजन खाटू श्याम जी की भक्ति के बारे में है। भक्त श्याम जी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और विश्वास व्यक्त करते हैं। वे कहते हैं कि श्याम जी हमेशा अपने भक्तों की मदद करते हैं, चाहे वे कितनी भी मुश्किल में क्यों न हों।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post